PSC Jobs SSC Jobs UPSC Jobs Bank Job Army Job Police Job
Vyapam Railway Engineer Teaching Healthcare All India
Walk in Forest Job Driver Job 5th 8th 10th 12th Private Job

WWE Live Event रिजल्ट्स: Roman Reigns को दिग्गजों के खिलाफ मिली करारी हार

WWE का रोड टू WrestleMania के दौरान लाइव इवेंट का आयोजन यंगस्टाउन में हुआ। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई फेमस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस का एंटरटेनमेंट किया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच हुआ, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।

रोमन रेंस ने अपने भाई और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा। इसके अलावा यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और Raw टैग टीम चैंपियंस द अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

आइए नजर डालते हैं WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:

-) WWE सुपरस्टार्स शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने टैग टीम मुकाबले में शेमस और रिज हॉलैंड को हराया।

-) WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डेमियन प्रीस्ट ने केविन ओवेंस को DQ के जरिए शिकस्त दी।

-) ओमोस ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व 24*7 चैंपियन आर ट्रुथ को हराया।

-) अल्फा अकादमी ने डॉमिनिक-रे मिस्टीरियो और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में शार्लेट फ्लेयर ने नेओमी को हराया। मैच के बाद सोन्या डेविल ने नेओमी के ऊपर अटैक किया और फिर रोंडा राउजी ने आकर नेओमी को बचाया।

-) WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को मात दी।

-) WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज को हराया।

-) बियांका ब्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में लिव मॉर्गन और डूड्रॉप को शिकस्त दी।

-) मेन इवेंट में बिग ई, कोफी किंग्सटन और ड्रू मैकइंटायर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द उसोज को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया।

आवश्यक दिशा-निर्देश (Important Instruction) : – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे। अतः आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जानकारियों का अच्छे से मिलान कर लें।

Join Telegram Channel Join Now
Join Whats App GroupJoin Now