PSC Jobs SSC Jobs UPSC Jobs Bank Job Army Job Police Job
Vyapam Railway Engineer Teaching Healthcare All India
Walk in Forest Job Driver Job 5th 8th 10th 12th Private Job

WWE में जब द अंडरटेकर ने जॉन सीना को 3 मिनट के अंदर किया था धराशाई

WWE WrestleMania 34 में जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों का यह मैच काफी छोटा रहा था और यहां द अंडरटेकर ने सभी फैंस का ध्यान खींचा था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। इस मैच में सीना की हार से हर कोई निराश था।

जॉन सीना रेसलमेनिया (WrestleMania) 34 के पहले लगातार द अंडरटेकर को धमकी दे रहे थे और उन्हें मैच लड़ने पर मजबूर कर रहे थे। हालांकि, द डेडमैन ने अंत तक जवाब नहीं दिया। इसी कारण जॉन ने WrestleMania का आनंद फैंस के बीच बैठकर लेने का निर्णय लिया। WrestleMania 34 के शुरुआती दो मैचों में जॉन सीना फैंस के बीच बैठे थे।

 

अचानक से रेफरी ने आकर उन्हें बताया कि द अंडरटेकर एरीना में आ गए हैं। इसी कारण सीना बैकस्टेज चले गए और कुछ समय बाद उन्होंने एंट्री की। अचानक से लाइट बंद हुई और इलायस की एंट्री हुई। यह देखकर हर कोई चौंक गया था और फिर सीना ने उनपर हमला करते हुए उन्हें धराशाई किया।

 

जॉन सीना निराश नजर आए और बैकस्टेज जाने लगे। अचानक से एक बार फिर लाइट बंद हुई और इस बार डेडमैन का कोट और हैट रिंग में आ गई। अंडरटेकर ने अपनी एंट्री की और मैच आधिकारिक रूप से शुरू हुआ। मैच के दौरान द अंडरटेकर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने सीना की बुरी हालत की।

 

सीना ने भी कुछ अच्छे मूव्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडरटेकर के चौकस्लैम को रोकते हुए स्पिन-आउट पावरबॉम्ब लगाया लेकिन द अंडरटेकर ने वापसी की। उन्होंने सीना पर चौकस्लैम लगाया और टॉम्बस्टोन पावरबॉम्ब लगाकर पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। दोनों सुपरस्टार्स का यह मैच तीन मिनट तक चला।

आवश्यक दिशा-निर्देश (Important Instruction) : – सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे। अतः आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन में जानकारियों का अच्छे से मिलान कर लें।

Join Telegram Channel Join Now
Join Whats App GroupJoin Now